opera
Menu
blogid : 2638 postid : 1119957

असहिष्णुता

Raj Kumar
Raj Kumar
  • 97 Posts
  • 29 Comments

असहिष्णुता के मुद्दे पर
ज्ञानियों का हमला इस
बात का सूचक है कि उनमें
असहिष्णुता की भावना
घर कर गई है। वे इस बात
को हजम करने में बहुत ही
असहज महसूस कर रहे हैं
कि आखिर कोई पिछड़ा
प्रधानमंत्री दिन व
दिन इतना
ख्याति कैसे अर्जित करते
जा रहे हैं। वो क्यों और
कैसे भारत के उस काल का
प्रतिनिधित्व करने वाले
हैं जो इतिहास के पन्नों
में आधुनिक स्वर्णकाल के
नाम से जाना जाएगा।
मोदी जी के आश्चर्यजनक
सफलताओं को देखते हुए
उन्हें चारों ओर से दबाने
का
प्रयास किया जा रहा
है। इस प्रयास में दोनों
प्रकार के लोग अर्थात्
अंदर
और बाहर के लोग मिल-
जुल कर कार्य कर रहे हैं।
मोदी जी के लाख
हिदायतोँ के
बावजूद उनके कुछ छुटभैये
नेता उनके विचारधाराओं
के विपरीत बयान दे रहे
हैं। जिसका अंतिम नुकसान
उन्हें उठाना पड़ रहा है।
इन्हीं छुटभैये नेताओं
के कारण हमारे देश के
ज्ञानी; स्वयं
असहिष्णुता की भावना
से ग्रसित हो कर
गोलबंद हो रहे हैं। जबकि
वास्तविकता यह है कि ये
अपनी असहिष्णुता की
भावना को देश से जोड़
कर देख रहे हैं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh